newzlal

newzlal Khabar

POLITICS

12 साल से रिलेशनशिप में हूँ. …वो पोस्ट जिसके बाद हड़कंप मच गया,लालू यादव ने बेटे के लिए उठाया कठोर कदम

तेज प्रताप यादव  अपनी निजी ज़िन्दगी को  लेकर एक बार चर्चाओं में है.अनुष्का यादव के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद लालू यादव को अपने बड़े बेटे को पार्टी से निष्काषित करना पड़ा साथ ही परिवार से भी दूर करना पड़ा. 

फोटो:सोशल मीडिया

विधान सभा चुनाव से कुछ महीने पहले बिहार की राजनीति में चुनावी गहमागहमी की शुरुआत तब हुई जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से अनुष्का यादव नाम की युवती के साथ तस्वीर पोस्ट की गई. जिसमे तेज प्रताप ने बताया कि वह और अनुष्का यादव पिछले 12 वर्षो से एक दूसरे को जानते व् प्यार करते है. इसके बाद से सोशल मीडिया से लेकर और भी कई बड़े नेताओ ने तेज प्रताप  के जरिये आरजेडी पर हमला बोला है.

रविवार दोपहर को लालू यादव सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से एलान करते हुए तेज प्रताप यादव को छह साल के लिए न सिर्फ पार्टी से निस्कासित किया बल्कि बेटे को परिवार से भी दूर कर दिया।

तेज प्रताप का वो पोस्ट जिससे हंगामा मचा:

शनिवार शाम को तेज प्रताप के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट किया गया जिसमे वह एक युवती जिसका नाम अनुष्का यादव बताया जा रहा है के साथ दिखाई दे रहे थे. पोस्ट में उन्होंने लिखा ‘ मैं तेज प्रताप यादव और इस तस्वीर में जो दिख रही है उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 साल से एक दूसरे को जानते है और प्यार करते है. हम दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में रह रहे है. मैं बहुत दिनों से यह बात आप लोगो से कहना चाहता था,पर समाज नहीं आ रहा था कैसे कहु. इसीलिए इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप लोगो के बीच रख रहा हूँ. आशा करता हु आप लोग मेरी बात समझेंगे। और कुछ ही समय बाद यह पोस्ट वायरल हो गयी.

फोटो:सोशल मीडिया

फोटो डिलीट हुई,तेज प्रताप ने कहा -अकाउंट हैक हो गया था:

तेज प्रताप और अनुष्का यादव के साथ वाली तस्वीर वाली पोस्ट कुछ समय बाद ही फेसबुक से डिलीट कर दी गयी थी. इसके बाद तेज प्रताप ने सफाई देते हुए दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है. तेज़ ने लिखा ‘मेरे सोसिअल मीडिया अकाउंट को हैक किया गया है और मेरे तस्वीरो को गलत तरीके से एडिट करके मुझे और मेरे परिवार वालो को बदनाम किया जा रहा है. मैं अपने शुभचिंतको से अपील करता हूँ की वे सतर्क रहे और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें.’

लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी के साथ साथ परिवार से भी निकाला:

मामले को तूल पकड़ता देख लालू यादव ने तेज़ प्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए और परिवार से निष्कासित कर दिया है. उन्होंने रविवार दोपहर एक्स पर पोस्ट किया ” निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है.ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि,लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारो के अनुरूप नहीं है. अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हु.अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निस्कासित किया जाता है.अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है. उससे जो भी लोग सम्बन्ध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय ले. लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती  रहा हु.परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सार्वजनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है. धन्यवाद।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *