newzlal

newzlal Khabar

POLITICS

उत्तर प्रदेश के 22 हज़ार से ज़्यादा किसानो को मिला मुआवजा,गोरखपुर,आजमगढ़ एक्सप्रेसवे के लिए हुआ जमीन का अधिग्रहण ;

फोटो:सोशल मीडिया

Gorakhpur Azamgarh Expressway: उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण परियोजना गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का सपना साकार करने में सबसे बड़ा हाथ उत्तर प्रदेश के किसानो का है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योगदान को सराहते हुए लगभग 22 हज़ार से ज़्यादा किसानो को 2,030 करोड़ रुपये का मुआवजा देकर सम्मानित किया है. यह एक्सप्रेसवे न केवल पूर्वांचल के विकास में मददगार होगा बल्कि किसानो की भागीदारी का एक बेहतरीन उदाहरण भी पेश करेगा।

गोरखपुर से आजमगढ़ तक बनने वाला यह एक्सप्रेसवे 91 किलोमीटर लम्बा,राज्य के चार जिलों-गोरखपुर,संत कबीरनगर,अम्बेडकरनगर और आजमगढ़ के 172 गावो से होकर गुजरेगा। इस परियोजना के लिए कुल 1148 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया गया है.

इस परियोजना की शुरुवात जनवरी 2020 में हुई थीं और अब यह परियोजना अपने आखिरी चरण में ही है.

22 जून को होगा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन।

20 जून 2025 को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर एक बार फिर किसानो के योगदान को याद करते हुए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *