Son Of Sardaar 2: अजय देवगन मृणाल ठाकुर और नीरू बाजवा अभिनीत सन ऑफ़ शानदार 2 की रिलीज़ का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। बीते दिनों अजय देवगन का सोलो पोस्टर रिलीज़ किया गया था. अब नए पोस्टर भी फिल्म का आ गया है.
Son Of Sardaar2 की पूरी स्टार कास्ट;
अजय देवगन के अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर नीरू बाजवा हैं. इनके अलावा रवि किशन,संजय मिश्रा,विन्दु दारा सिंह,चंकी पांडेय,दीपक डोबरियाल,कुबरा सेठ,शरत सक्सेना,अश्वनी कालसेकर,रौशनी वालिया,साहिल मेहता और दिवंगत अभिनेता मुकुल देव भी हैं.
सन ऑफ़ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोरा ने किया है.