Site icon newzlal

Roadies XX Winner: एल्विश यादव की गैंग के कुशाल तंवर ने रोडीज़ की ट्राफी जीती,बाइक के साथ गुल्लू को मिला इतने लाख का इनाम

ऍमटीवी रोडीज़ डबल क्रॉस खत्म हो गया है और इसी के साथ इस शो का अपना विनर भी मिल गया है.रोडीज़ का यह सीजन कुशाल तंवर (गुल्लू) ने जीता है.

फोटो:सोशल मीडिया

Roadies XX Winner:ऍमटीवी का फेमस शो रोडीज़ डबल क्रॉस आख़िरकार अपने आखिरी पड़ाव पे आ गया और इस सीजन के विनर का भी सामने आ गया है.इस साल एल्विश यादव की गैंग के सदस्य कुशाल तंवर विनर बने है. ट्रॉफी जीतने के साथ ही कुशाल ने 10 लाख रुपये की राशि और हीरो कैज़्मा बाइक अपने नाम की. बता दें की रोडीज़ के इस सीजन में बतौर मेंटर एल्विश का यह पहला सीजन था.

वाइल्ड कार्ड बनकर वापसी की थी:

फोटो:सोशल मीडिया

अपने ऑडिशन से ही कुशाल तंवर ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया,जिससे जज एल्विश यादव,नेहा धूपिया,प्रिंस नरूला,रिया चक्रवर्ती और गौतम गुलाटी काफी प्रभावित हुए थे.एक मजबूत दावेदार के रूप में देखे जाने वाले कुशाल को उनकी टीम के सदस्यों ने बाहर कर दिया था.हालाँकि,वह शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में वापस लौटे और गौतम की टीम में शामिल हो गए,फिर फिनाले का टिकट जीतने के बाद,कुशाल ने अपने पुराने गैंग लीडर एल्विश के साथ मिलकर काम करने का फैसला किया,जिसमे उन्हें जीत हासिल हुई.

Exit mobile version