Maa Box Office Collection Day 3; रविवार को चला काजोल की फिल्म ‘माँ’ का जादू ,तीसरे दिन की रिकॉर्डतोड़ कमाई;

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की फिल्म ‘माँ’ ने 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इस हॉरर फिल्म के रिलीज़ का दर्शको को बेसब्री से इंतज़ार था. अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म शैतान वाले यूनिवर्स की अगली पेशकश माँ को क्रिटिक्स के मिले जुले रिव्यु मिल रहे हैं।
मूवी के काजोल की एक्टिंग की खूब तारीफ़ हों रही है. पहली बार काजोल को इस तरह की मूवी करते देख फैंस भी काफी उत्साहित हैं. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. ऐसे में अब ‘माँ’ के तीसरे दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आ गया है.
रविवार को ‘माँ’ ने किया इतनी करोड़ की कमाई;
‘माँ’ फिल्म को वीकेंड में काफी फायदा हुआ है. ओपनिंग डे पर काजोल की फिल्म ‘माँ’ ने 4.65 करोड़ रुपये से अपना खता खोला था. वही दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की.
‘माँ’ ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसे में अब इस फील का टोटल कलेक्शन 17.40 करोड़ रूपये हो चूका है. उम्मीद है की अभी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ेगा।