Kyunki Saans Bhi Kabhi Bahu Thi: एकता कपूर का ‘क्यंकि सांस भी कभी बहु थी’ 25 साल बाद फिर से टीवी पर वापसी कर करा है.जिसमे एक बार फिर से तुलसी वीरानी के किरदार में स्मृति ईरानी और मिहिर वीरानी के किरदार में अमर उपाध्याय है. अब एकता ने इसे दोबारा लाने के पीछे की वजह का खुलासा किया है.
टीवी इतिहास के सबसे आइकोनिक शोज में से एक ‘क्यूंकि सास भी कभी बहु थी’के साथ अब दोबारा लौट रहा है. सालो तक दर्शको के दिलो पर राज करने के बाद,स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की जोड़ी एक बार फिर टीवी स्क्रीन पर नज़र आने वाली है. शो का फर्स्ट लुक प्रोमो जारी हो चुका है. जिसमे तुलसी एक बार फिर अपनी साड़ी और गंभीर अंदाज़ में दिखाई दे रही है. इस बीच अब एकता कपूर ने भी शो की वापसी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है,जिसमे उन्होंने बताया की आखिर क्यों 25 साल बाद दोबारा ‘क्यूंकि सास भी कभी बहु थी’ को लाने का फैसला किया।
‘भारतीय घरों की नारियो को एक आवाज दी. ..’
एकता कपूर ने अपने पोस्ट में शो के इम्पोर्टेंस के बारे में सवाल करते हुए लिखा,”क्या ये ‘क्यूंकि’ की उस विरासत को संभाल पाएंगे?उस ऐतिहासिक टीआरपी को,जो फिर कभी किसी और शो को नहीं मिली। लेकिन क्या टीआरपीही उस शो की असली विरासत थी? क्या वो बस अंको का खेल था? एक इंटरनेशनल संस्था के रिसर्च में सामने आया की इस शो ने भारतीय घरों की महिलाओं को एक आवाज़ दी.
“2000 से 2005 के बीच पहली बार,महिलायें घर की बातचीत में हिस्सा लेने लगी, एक बदलाव जो सीधे तौर पर भारतीय टेलीविज़न और खासकर ‘क्यूंकि सास भी कभी बहु थी’ और ‘कहानी घर घर की’ से प्रेरित हुआ.”
