जब बात मनमोहक बाइक कि हो और उस लिस्ट में KTM का नाम न आये ऐसा कहना मुश्किल है. KTM RC 390 बाइक उनके लिए है जो सिर्फ चलाना नहीं,बल्कि हर मोड़ पर जितना जानते है. KTM RC 390 पहले से ज़्यादा ताकतवर और स्टाइलिश हो चुकी है।
दमदार परफॉरमेंस वाला इंजन:
KTM RC 390 में दिया गया है 373.27CC का BS6 कम्प्लायंट,लिक्विड कूल्ड,सिंगल सिलिंडर जो 42.9bhp की पावर और 37 Nm का टार्क देता है. इस नए मॉडल में 40% बड़ा एयरबॉक्स और नया इंजन मैपिंग दिया गया है.
एडवांस फीचर्स:
RC 390 में आपको मिलता है एक नया सिंगल-पॉड LED हेडलाइट,नया बॉडीवर्क और अपडेटेड सीट डिज़ाइन। 13 .7 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक लम्बी राइड के लिए,इसके अलावा बाइक में अब ब्लूटूथ से कनेक्टेड इंस्ट्रूमेंट्स क्लस्टर,ट्रैक्शन कण्ट्रोल,लीन-सेंसिटिव ABS और क्विक शिफ्टर जैसे फीचर्स भी स्टैण्डर्ड मिलते है.
सस्पेंशन और ब्रेक में भी अव्वल:
KTM RC 390 में सामने WP अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे प्रीलोडेड अडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है.
अस्वीकरणीय:यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. फीचर्स समय के साथ बदल सकते है. खरीदने से पहले कृपया अपने नजदीकी अधिकृत KTM डीलर से संपर्क करे.
