Site icon newzlal

JEECUP Result 2025: ग्रुप-ए में झाँसी के शुभम टॉपर,पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए पांच चरणों में काउन्सलिंग ;

फोटो:सोशल मीडिया

संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद् की ओर से जारी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम में शामिल हुए सिर्फ 19 अभ्यर्थी फेल हुए हैं।ग्रुप-ए डिप्लोमा टेक्नोलॉजी में झाँसी के शुभम दीक्षित ,ग्रुप-बी एग्रीकल्चर इंजीनिरिंग में चंदौली के अनुज प्रताप,ग्रुप-सी फैशन डिजाइनिंग /होम साइंस में जौनपुर के दसरथ यादव,ग्रुप-डी मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस में अयोध्या के आशीष तिवारी ने टॉप किया है.

परिषद् के सचिव का कहना है कि पास अभ्यर्थियों की काउन्सलिंग पांच चरण में कराई जायेगी। पॉलीटेक्निक में संचालित एक,दो व् तीन वर्षीय इंजिनीरिंग,फार्मेसी एवं अन्य दूसरे पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग 27 जून से 14 जुलाई के बीच होगी। इसका पाठ्यक्रम,सीट आवंटन और सहायता केन्द्रो की सूची परिषद् की वेबसाइट पर उपलब्ध है. काउन्सलिंग में मदद के लिए प्रदेश में राजकीय एवं अनुदानित 150 पॉलीटेक्निक संस्थान को सहायता केंद्र बनाया गया है. अभ्यर्थी किसी भी सहायता केंद्र पर जाकर संस्थाओ एवं पाठ्यक्रम के चयन के लिए विकल्प भरने से लेकर अपने डाक्यूमेंट्स का सत्यापन करा सकते हैं.

Exit mobile version