newzlal

newzlal Khabar

ENTERTAINMENT

‘पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मेरी शादी ख़राब कर दी’ पहली पत्नी को रीना को याद करके इमोशनल हुए आमिर खान;

फोटो:सोशल मीडिया

आमिर खान और रीना दत्ता एक दूसरे के पडोसी थे.जल्दी ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया,लेकिन जब रीना को माता पिता को यह बात पता चली तो उन्होंने रीना से वादा लिया को वो आमिर से नहीं मिलेंगी। आमिर और रीना एक दूसरे को खोना नहीं चाहते थे,और उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर कोर्ट में गुपचुप तरीके से एक दूसरे से शादी का फैसला किया।

आमिर ने 21 साल की उम्र का इंतज़ार किया क्यूंकि उन्हें पता चला था की लड़के को कानूनी रूप से शादी के लिए 21 साल का होना ज़रूरी है. 14 मार्च को आमिर 21 साल के हुए और कुछ दिन बाद आमिर और रीना ने शादी किया।

आमिर ने कहा की शादी के बाद दोनों को घर लौटने में डर लग रहा था. उन्होंने कहा,”मुझे लगा सब पूछेंगे-कहाँ थे इतनी देर?” लेकिन किस्मत से उसी दिन इंडिया और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच था और दोनों के परिवार उस मैच में इतने डूबे हुए थे कि किसी ने उनकी गैरमौजूदगी पर ध्यान ही नहीं दिया।

लेकिन उस मैच ने आमिर को डिप्रेशन मे डाल दिया।

आमिर ने याद करते हुए कहा,”वो इंडिया पाकिस्तान मैच था ,वही मैच जिसमे जावेद मियांदाद ने आखिरी बाल पर छक्का मारा था. हम वो मैच जीत ही रहे थे,इसलिए किसी ने हमसे कुछ नहीं पूछा। मै भी सबके साथ बैठकर मैच देखने लगा. लेकिन जावेद के उस छक्के ने सब ख़राब कर दिया।”

आमिर ने आगे बताया,”बाद में एक बार मेरी मुलाक़ात जावेद मियांदाद से फ्लाइट में हुई. मैंने उनसे कहा,’जावेद भाई आपने ठीक नहीं किया। आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी.’उन्होंने पूछा-कैसे? मैंने कहा-उसी दिन आपने छक्का मारा था. मै डिप्रेशन में चला गया था.’\

कुछ दिन बाद उनके माता पिता को उनके सीक्रेट शादी के बारे में पता चला. इससे दोनों की ज़िन्दगी में भूचाल आ गया. रीना के माता पिता इतने नाराज हुए की उन्होंने सारे रिश्ते तोड़ दिए. रीना के पिता को दिल का दौरा भी पड़ा. लेकिन यही बीमारी परिवार को फिर से एकजुट करने की वजह बनी. आख़िरकार,रीना के परिवार ने शादी को स्वीकार कर लिया।

बाद में आमिर की छोटी बहन फरहत की शादी रीना के भाई राजीव से हुई. इससे रीना के पिता और आमिर के बीच रिश्ता मजबूत हुआ. रीना और आमिर 16 साल तक शादी में रहे। 2002 में उनका तलाक़ हुआ.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *