
रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘कुली’ में आमिर खान का कैमियो लगातार चर्चा में बना हुआ है. फिल्म में आमिर खान का लुक सामने आ चूका है. उनके करैक्टर का नाम दाहा जो फिल्म में रजनीकांत से आमना सामना करेगा। आमिर का जो पोस्टर रिलीज़ किया गया है उसमे आमिर पाइप पीते हुए नज़र आ रहे हैं. ये भी फील के बाकी पोस्टर्स और टीज़र्स की तरह ही मोनोक्रोम में है. सिर्फ गोल्ड के हिस्से को कलर में दिखाया है.
इधर एक्स पर आमिर का लुक रिलीज़ हुआ,और उधर यूज़र्स के रिएक्शंस आने शुरू हो गए.लोग उन्हें OG ,विलेन और बीस्ट कह रहे हैं.