Maalik Trailer out:’अमीर पैदा नहीं हुए तो क्या बन तो सकते है….राजकुमार राव की ‘मालिक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़;

कई फिल्मो में लवर बॉय और मिडिल क्लास आदमी का किरदार निभाने वाले राज कुमार राव अब ‘मालिक’बन चुके हैं.राज कुमार राव की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘मालिक’का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. ट्रेलर में राज कुमार राव काफी एक्शन करते हुए दिख रहे हैं. राज कुमार राव पहली बार इस तरह की गैंगस्टर के किरदार में नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर में ताबड़तोड़ गोलिया बरसाने के साथ साथ जबरदस्त डायलॉग भी देखने को मिल रही है.
एक्शन से भरपूर है ट्रेलर:
एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर मे शुरुवात में भारी पुलिस फाॅर्स के साथ होती है. 2 मिनट 45 सेकंड के इस ट्रेलर में राज कुमार राव खून खराबा करते नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर में फिल्म की बाकी कास्ट की भी झलक देखने को मिलती है. जिसमे फिल्म की हीरोइन मानुषी छीलर राज कुमार राव की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा स्वानंद किरकिरे,सौरभ शुक्ला मुख्य रूप से नज़र आएंगे।
दिखेंगी प्रयागराज की कहानी:फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पर बेस्ड है. फिल्म में साल 1988 के प्रयागराज की कहानी देखने को मिलेगी। इसके अलावा ‘रेड’ के बाद सौरभ शुक्ल एक बार फिर बाहुबली नेता की भूमिका में नज़र आये हैं.
11 जुलाई को फिल्म रिलीज़ होगी:
‘मालिक’फिल्म को पुलकित ने निर्देशित किया है. फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.