अगर आप कम बजट में बेहतर की तलाश में हैं जिसमे बेहतरीन कैमरा क्वालिटी,बड़ी बैटरी,और 5G जैसे फीचर्स मिले तो यह 5 स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट है. इस लिस्ट में Poco,Lava,Motorola,सैमसंग जैसी कंपनियों का बोलबाला है.
Lava Shark 5G फ़ोन:
Lava Shark 5G में 6.75 इंच का HD+डिस्प्ले 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है.इसमें Unisoc T765 Octa-Core 5G चिपसेट है जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है.फ़ोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरज दिया गया है.50MP का रियर कैमरा और 8MP कर फ्रंट कैमरा है. फ़ोन में 5000 mAH की बैटरी है. इस फ़ोन का दाम 7799रुपये है.
Samsung Galaxy M05:
Samsung Galaxy M05 में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है.यह Media Tek Hello G85 chipset पर काम करता है. इसमें कैमरा 50MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 5000mAH की बैटरी के साथ 25W का फ़ास्ट चार्जिंग मिलता है. सैमसंग के इस फ़ोन की कीमत 6249 रुपये है.
Motorola G05:
Motorola G05 एक बेहतरीन फ़ोन है जिसमे 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले के साथ आता हैइसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें Media Tek Hello G81 Extreme प्रोसेसर दिया गया है. 50MP का रियर और 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 5200mAH की बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह फ़ोन 7299 रुपये में उपलब्ध है.
POCO C71 फ़ोन:
POCO C71 एक बजट स्मार्ट फ़ोन है जिसमे 6.71 इंच का HD+IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. फ़ोन Media Tek Hello G36 प्रोसेसर पर चलता है.50MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा है. इसमें 5000mAH की बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है. POCO C71 6498 रुपये में उपलब्ध है.
POCO C75 5G फ़ोन:
POCO C75 5G में 6.88 इंच का HD+डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है.फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 4s Gen2 प्रोसेसर है. इसमें 50MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा है. 5160mAH की बैटरी है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह 7699 रुपये में उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर:यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है.फ़ोन के दाम और फीचर्स में समय समय से बदलाव हो सकते है. कृपया फ़ोन खरीदने से पहले आधिकारिक वेबसाइट और नजदीकि डीलर से ज़रूर संपर्क करें।
