Oppo ने पिछले दिनों अपना बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. इस फ़ोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गयी है. Oppo का यह फ़ोन 12000 से काम कीमत में उपलब्ध है. Oppo ने अपने इस स्मार्टफोन को A5 सीरीज के सबसे अफोर्डेबल फ़ोन के तौर पर लॉन्च किया है.

सस्ते दाम में फ़ोन:
Oppo A5x 5G को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस फ़ोन को एक ही वेरिएंट 4GB RAM,128GB में लांच किया गया है.

Oppo A5x में Media Tek dymensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है.फ़ोन में 4GB फिजिकल रैम का सपोर्ट है. जिसे वरचुअलि 8GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है. Oppo का यह फ़ोन Andriod 15 पर बेस्ड colorOS 15 पर काम करता है.Oppo का यह फ़ोन 6.67 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है,जो HD+रेसुलेशन को सपोर्ट करता है. इस फ़ोन में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है. और इसमें आप 720x 1604 पिक्सल का वीडियो देख सकते है.
