‘हिंदी किसी की दुश्मन नहीं,अब 13 भाषाओ में हो रही है JEE,NEET और CUET की परीक्षाएं’;भाषा विरोध के दौरान बोले अमित शाह

देश में चल रहे भाषा विरोध में बीच गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी,अंग्रेजी और इसके साथ ही साथ कई स्थानीय भाषाओ को लेकर अपनी बात कही है. अमित शाह ने कहा है ‘अब देश में JEE,NEET और CUET की परीक्षाएं कुल 13 भाषाओ में हों रही हैं. पहले CAPF की कांस्टेबल भर्ती के लिए लोगो के पास सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी का विकल्प होता था. आप इन्ही दो भाषाओ में आवेदन कर सकते थे मगर हमने इसे फ्लेक्सिबल बनाया और 13 भाषाओ में परीक्षा देने की अनुमति दी.’
उन्होंने आगे कहा कि आज मुझे कहते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि देश में 95% अभ्यर्थी अपनी मातृभाषा में कांस्टेबल परीक्षा दे रहे हैं और यह बात हमे यह बताता है है कि आने वाले दिनों में भारतीय भाषाओ का भविष्य कितना उज्जवल है.
हिंदी किसी भी भाषा की दुश्मन नहीं:
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस दौरान यह भी कहा कि हिंदी भाषा किसी भी दूसरे भारतीय भाषा की दुश्मन नहीं है. उन्होंने कहा,’मई दिल से मानता हूँ कि हिंदी किसी भी भाषा की दुश्मन नहीं हो सकती है। हिंदी सभी भाषाओ की दोस्त है और हिंदी एवं भारतीय भाषाएँ मिलकर हमारे स्वाभिमान कार्यक्रम को उसके अंतिम लक्ष्य तक पंहुचा सकती है.