Site icon newzlal

सितारे ज़मीन पर डे 7:एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा ‘सितारे ज़मीन पर’का हाल,7वें दिन इतना रहा कलेक्शन;

फोटो:सोशल मीडिया

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्म सितारे ज़मीन पर ने 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में हैं. तारे जमीन पर की तरह ही आमिर खान की सितारे जमीन पर की कहानी ने भी दर्शको का दिल जीत लिया है. इस फिल्म में आमिर खान की एक्टिंग की तारीफ़ हो रही है.फिल्म को क्रिटिक का भी शानदार रिव्यु मिला है. निर्देशक आर एस प्रसन्ना की इस फिल्म ने रिलीज़ के 7वें दिन एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन किया है.

सातवें दिन भी फिल्म का कलेक्शन करोड़ो का:

सितारे ज़मीन पर की कहानी कॉमेडी के साथ साथ इमोशनल भी है. यह एक फुल एंटरटेनिंग फिल्म है. कलेक्शन की बात करें तो ओपनिंग डे पर फिल्म 10.7 करोड़ रुपए से खाता खोला। ऐसे में अब इसके बृहस्पतिवार का कलेक्शन आ चूका है जो 6.55 करोड़ है. ऐसे में इसका टोटल कलेक्शन 88.68 करोड़ रुपये हो चूका है.

Exit mobile version