लॉन्च हुआ Realme का जबरदस्त 5G फ़ोन,12GB रैम,256GB के स्टोरेज के साथ मिलेगा 67W का फ़ास्ट चार्जर
Realme 11 Pro 5G:रियलमी ने मिड-रेंज सेगमेंट में अपना नया स्मार्टफोन Realme 11 Pro 5G बाजार में उतारा है.इस फ़ोन को न सिर्फ पावरफुल परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है,बल्कि इसका प्रीमियम लुक भी बहुत आकर्षक है. फ्रंट और बैक साइड से इसका कर्व्ड फिनिश लुक इसे एक फ्लैगशिप लुक देता है,जो युवाओ में खास पसंद किया जाता है.

शानदार डिस्प्ले:
Realme 11 Pro 5G फ़ोन में 6.7 इंच की AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गयी है,जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसकी ब्राइटनेस 950 निट्स तक जाती है जिससे धुप में भी आप स्क्रीन को आसानी से देख सकते है.

जबरदस्त प्रोसेसर और परफॉरमेंस:
Realme 11 Pro 5G में Media Tek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है,जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग को स्मूथली हैंडल करता है. इस चिपसेट के साथ फ़ोन एंड्रयोड 13 बेस्ड UI 4.0 पर चलता है जिससे यूजर इंटरफ़ेस हल्का और तेज चलता है.
कैमरा:
Realme 11 Pro 5G के रियर साइड पर डुअल कैमरा सेटअप है जिसमे 100MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा है.

बैटरी और चार्जिंग:
इस स्मार्टफोन में 5000 mAH की बड़ी बैटरी दी जाती है जो लम्बे समय तक चलती है. इसके साथ ही 67W का SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जर मिलता है जिससे फ़ोन 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.
वेरिएंट और दाम:
Realme 11 Pro 5G की शुरूआती कीमत 23290 रुपये है जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आती है.
डिस्क्लेमर:यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. कीमत और वेरिएंट्स समय समय पर बदल सकते है. फ़ोन खरीदने से पहले ऑफिसियल वेबसाइट या नजदीकी डीलर से जरूर संपर्क करें।




