newzlal

newzlal Khabar

CRICKET

रिंकू सिंह अब करेंगे सरकारी नौकरी,योगी सरकार ने दिया तोहफा;

फोटो सोशल मीडिया

टीम इंडिया के स्टार खिलाडी रिंकू सिंह को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. आईपीएल से अपनी अलग पहचान बनाने वाले रिंकू सिंह अब टी20 टीम के अहम् खिलाड़ियो में से एक है.

टीम इंडिया के स्टार खिलाडी रिंकू सिंह ने अपने छोटे से करियर में अपनी अलग पहचान बनायीं है. रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ के एक साधारण से परिवार में हुआ था. उनका बचपन काफी संघर्ष से भरा रहा है लेकिन उन्होंने अपने मेहनत के दम पर क्रिकेट की दुनिया में अपना मुकाम बनाया है.

रिंकू सिंह को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है,इंटरनेशनल लेवल पर अपने प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले रिंकू सिंह को योगी सरकार ने सरकारी नौकरी दी गयी है.

रिंकू सिंह को मिली बेसिक शिक्षा अधिकारी की पोस्ट :

रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली है. यह नियुक्ति सीधे भर्ती नियमो के तहत दी गयी है,जो उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है. रिंकू सिंह अब शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं देंगे।

बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है. रिंकू सिंह को यह पद योगी सरकार की तरफ से दिया गया है,जो खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को मान्यता देता है. बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में रिंकू सिंह की जिम्मेदारी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और छात्रों के लिए बेहतर माहौल तैयार करने में शामिल होगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *