
वाराणसी को एक और वनडे भारत ट्रैन की सौगात मिली है. मेरठ-लखनऊ वनडे भारत का अयोध्या धाम के रास्ते वाराणसी कैंट तक विस्तार कर दिया गया है. अगले महीने 28 अगस्त से मेरठ-लखनऊ वनडे भारत वाराणसी तक आना जाना करेगी। मेरठ के लिए सीधी सेवा की यह पहली ट्रैन होगी। इससे पहले मेरठ-वाराणसी के लिए कोई सीढ़ी ट्रैन सेवा नहीं थी.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसम्पर्क अधिकारियो के अनुसार ट्रैन नंबर 22489/22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का समय और रूट निर्धारित कर दिया गया है. मेरठ-वाराणसी का सफर 11.55 घंटे का होगा। लखनऊ के रास्ते यह ट्रैन अयोध्या धाम और वाराणसी कैंट तक आवाजाही करेगी।
22490 वंदे भारत एक्सप्रेस मेरठ सिटी से सुबह 6.35 बजे खुलेगी और 8.40 बजे मुरादाबाद,10.11 बजे बरेली स्टेशन,आलमनगर से पास होते हुए दोपहर 1.55 बजे लखनऊ और 3.55 बजे अयोध्या धाम से होकर शाम 6.25 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचेगी।
22489 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 9.10 बजे वाराणसी कैंट से रवाना होकर 11.40 बजे अयोध्या धाम,दोपहर 1:30 बजे लखनऊ,शाम 5:15 बजे बरेली,6:50 बजे मुरादाबाद होकर रात 9:05 बजे मेरठ सिटी पहुंचेगी।
मेरठ के लिए सीधी रेल सेवा नहीं होने के कारण वाराणसी समेत पूर्वांचल के लोगो को प्रयागराज रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है या फिर गाज़ियाबाद में उतरकर बस के जरिये मेरठ जाना होता है. अब सीधी सेवा वंदे भारत होने से यात्रियों की राह सुगम होगी। टूरिज्म वेलफेर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया की मेरठ-वाराणसी के बीच सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से हो रही थी.
वाराणसी से यह सातवीं वंदे भारत ट्रेन होगी:
अब तक वाराणसी कैंट से पांच वंदे भारत और बनारस स्टेशन से आगरा के लिए एक वंदे भारत संचालित होती है. मेरठ के लिए यह सातवीं वंदे भारत होगी। वाराणसी कैंट स्टेशन से रांची,देवघर,पटना के लिए एक-एक और नई दिल्ली रूट पर दो वंदे भारत चलती है.