मराठी विवाद पर भोजपुरी स्टार निरहुआ का खुला चैलेंज:दिनेश लाल यादव ने कहा -मै मराठी नहीं बोलता,किसी में दम हो तो मुझे महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ;

महाराष्ट्र में आज कल मराठी भाषा को लेकर जम के विवाद चल रहा है. इसी बीच भोजपुरी स्टार निरहुआ ने खुला चैलेंज दिया है की वो मराठी नहीं बोलेंगे,जिसमे भी दम है वो महाराष्ट्र से निकालकर दिखाए।
दिनेश लाल की अपकमिंग फिल्म हमारा नाम बा कन्हैया के प्रमोशन के दौरान एक्टर दिनेश लाल यादव ने कहा, ‘जो लोग ऐसा करते हैं,मै उनसे कहना चाहता हूँ की यह गन्दी राजनीति है. देश के किसी भी हिस्से में ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसी गन्दी राजनीति करने वालों को ऐसा करने से बचना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए।’
यह देश इसी बात के लिए जाना जाता है की यहाँ अलग अलग भाषा है. अलग अलग कल्चर है,उसके बाद भी अनेकता में भी एकता है. यही हमारे देश का कल्चर है खूबी है. मुझे लगता है जो भी लोग इस तरह की राजनीति करते हैं उन्हें संभल जाना चाहिए,यह तोड़ने की राजनीति है. आप राजनीति करिये,लेकिन तोड़ने की नहीं जोड़ने की करिये।
किसी में दम है तो हमको महाराष्ट्र से निकालकर दिखाए,मै नहीं बोलता हूँ मराठी। मुझे निकाल कर दिखाओ। किसी भी नेता को खुला चैलेंज देता हूँ कि तुम्हारे अंदर दम है तो मुझे यहाँ से निकालो मैं यही रहता हूँ.
आगे जब निरहुआ से पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र में मराठी कम्पलसरी होनी चाहिए,तो उन्होंने कहा,’बिलकुल नहीं। देखिये अगर किसी की क्षमता है की वो एक दो तीन चार भाषा सिख सकता है तो वो सीखे,क्योंकि मराठी बहुत अच्छी भाषा है,प्यारी भाषा है. भोजपुरी जैसी प्यारी भाषा है. गुजराती है,तमिल है,तेलगु है,मराठी है. साड़ी भाषाओ की अपनी खूबसूरती है. अगर क्षमता है तो सीखो,लेकिन अगर नहीं सीख सकते तो कोई ज़रूरी नहीं है. किसी से जबरदस्ती नहीं करना चाहिए। यह गन्दी राजनीति है,ऐसा नहीं होना चाहिए।
‘