Site icon newzlal

बॉर्डर 2: वरुण धवन के बार्डर 2 के सेट से शेयर की तस्वीरें,अहाँन शेट्टी का फर्स्ट लुक आया सामने:

फोटो : सोशल मीडिया

Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल,वरुण धवन,अहाँन शेट्टी स्टारर बॉर्डर 2 मूवी की शूटिंग इन दिनों पुणे में हो रही है. यह फिल्म साल 2026 की मोस्ट अवेटेड मूवीज में एक है. हाल ही में टीम ने कई फोटोज शेयर किये हैं. और वरुण धवन ने फैंस की एक्ससिटेमेंट बढ़ाते हुए अहाँन शेट्टी के यूनिफार्म लुक की पहली झलक शेयर की है. अनुराग सिंह निर्देशित ‘बॉर्डर 2’गणतंत्र दिवस 2026 को रिलीज़ होगी।

वरुण धवन ने बॉर्डर 2 के सेट से तस्वीरें शेयर की:

फोटो:सोशल मीडिया

बहुप्रतिछित सीक्वल में मुख्य भूमिका निभा रहे वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर सेट से पर्दे के पीछे की कुछ झलकियां सांझा की है. भूषण कुमार,कृष्ण कुमार,जेपी दत्ता और निधि दत्ता की शानदार प्रोडक्शन टीम की ओर से निर्मित इस फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है.

Exit mobile version