newzlal

newzlal Khabar

EDUCATION

बिना इंटरनेट के चुटकियों में पता करें अपना PF बैलेंस,जानें आसान तरीका;

फोटो:सोशल मीडिया

EPFO: भारत में करोड़ो वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF)एक सुरक्षित और भरोसेमंद रिटायरमेंट सेविंग स्कीम मानी जाती है. इस योजना के तहत कर्मचारी अपनी मूल सैलरी और महंगाई भत्ते(DA) का 12 प्रतिशत हिस्सा हर महीने योगदान के रूप में जमा करता है. इसके बराबर की राशि नियोक्ता (एम्प्लायर)भी योगदान स्वरुप देता है. EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) इस संचित धन पर हर वर्ष तय व्याज दर के अनुसार व्याज देता है,जिससे रिटायरमेंट तक एक निश्चित राशि तैयार हो जाती है.

EPFO बैलेंस ऐसे चेक करें:

EPF खाते में जमा रकम की जानकारी पाना अब बेहद ही आसान हो गया है. खासकर जब आप किसी इमरजेंसी में जानना हो. इनके लिए न तो आपको किसी वेबसाइट पर लॉगिन करने की ज़रूरत है और न ही EPFO के ऑफिस में जाने की. केवल एक मिस्ड कॉल या SMS भेजकर आप बिना किसी शुल्क के अपना EPF बैलेंस की जानकारी मिनटों में जान सकते हैं.

मिस्ड कॉल से चेक करें PF बैलेंस:

अगर आप अपने PF बैलेंस की जानकारी आसानी से जानना चाहते हैं तो मिस्ड कॉल एक आसान और सरल तरीका है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड काल देनी होगी। आप यह ध्यान रखे की आपका मोबाइल नंबर EPFO के रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड हो और आपका UAN एक्टिव हो. मिस्ड काल देने के तुरंत बाद कॉल अपने आप काट जायेगी और कुछ ही पलों में आपके मोबाइल पर SMS के जरिये आपको PF बैलेंस की जानकारी भेज दी जायेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *