newzlal

newzlal Khabar

ENTERTAINMENT

‘बिग बॉस 13’फेम शेफाली ज़रीवाला का निधन,42 साल की उम्र में ली आखिरी सांस;

‘बिग बॉस 13’की कंटेस्टेंट और काँटा लगा फेम एक्ट्रेस शेफाली ज़रीवाला का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,27 जून की रात शेफाली को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ.उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत मुंबई के अँधेरी इलाके स्थित एक अस्पताल लेकर पहुंचे,लेकिन तब तक डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फोटो:सोशल मीडिया

शेफाली ज़रीवाला के अचानक हुए निधन से फैंस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहार दौड़ गयी है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

टीवी कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि :

राजिव अदातिया,अली गोनी और अन्य सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. अली गोनी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’शेफाली ज़रीवाला के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूँ। लाइफ बहुत अनप्रेडिक्टेबल है. RIP.’

अंतिम संस्कार की तैयारी:

अभी तक परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है,लेकिन उम्मीद है की जल्द ही उनकी तरफ से जानकारी दी जायेगी। फिलहाल शेफाली का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,और परिवार की तरफ से अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है.

‘काँटा लगा’ गाने से रातो रात स्टार बन गई थीं शेफाली ज़रीवाला:

शेफाली ज़रीवाला 2002 में आए सुपरहिट गाने ‘काँटा लगा’ से रातो रात स्टार बन गई थी. इसके बाद उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्मो और कई म्यूजिक एल्बम में काम किया। टीवी पर भी उन्होंने ‘नच बलिए 5’,और ‘बिग बॉस 13’जैसे रियलिटी शोज में हिस्सा लिया था. उनकी पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *