Surya Kumar Yadav Harnia Treatment: भारतीय टी20 क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव इस वक़्त जर्मनी में हैं. जहा उनकी स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई है. सूर्य कुमार यादव सर्जरी के बाद रिकवर कर रहे हैं. इस बारे में जानकारी खुद सूर्य कुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है और साथ ही साथ हॉस्पिटल से ऑपरेशन के बाद की फोटो भी शेयर की है.

सूर्य कुमार यादव ने दिया लाइव अपडेट :
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने इंस्टाग्राम के माध्यम से लाइव अपडेट दिया है. भारतीय क्रिकेटर ने लिखा ‘पेट के निचले दाहिने हिस्से में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई है. मुझे यह बताते हुए अच्छा लग रहा हैं कि सर्जरी सफल रही और मै रिकवरी कर रहा हूँ.’
सूर्य कुमार यादव ने आगे लिखा कि,’अब मै वापस क्रिकेट की तरफ लौटने का इंतज़ार नहीं कर पा रहा. ‘
स्पोर्ट्स हर्निया क्या है ?
स्पोर्ट्स हर्निया पेट के निचले हिस्से या कमर के पास किसी भी मांसपेशी में खिचाव या उसका फट जाना होता है. यह एक दर्दनाक बीमारी होती है. यह अक्सर ऐसे खेल खेलने से होती है जिसमे ज़्यादा फिजिकल एक्टिविटी की ज़रूरत होती है. और क्रिकेट कुछ इस तरह का ही खेल है,जिसमे खिलाड़ियों को अक्सर की दौड़ते रहना पड़ता है. वही शॉट खेलते वक़्त या कैच लेते वक़्त इन्हे अलग अलग तरह से मांसपेशियों में खिचाव होता है.
सूर्य कुमार यादव की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी पिछले साल 2024 में भी हुई थी. अब 2025 में भी खिलाडी को फिर एक बार सर्जरी करानी पड़ी है.