Site icon newzlal

अलविदा 269….विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

Virat Kohli Announces Test Match Retirement : विराट कोहली ने 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की. उन्होंने 269 नंबर का जिक्र किया जो उनके टेस्ट कैप का नंबर है। कोहली ने भावुक पोस्ट में अपने 14 साल से लम्बे टेस्ट करियर को याद किया।

फोटो:एक्स

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट् कोहली ने आख़िरकार अपने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। पिछले कुछ दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थी की विराट् कोहली भी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहेंगे और जैसे रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट से  सन्यास की घोषणा की थी तबसे इस खबर ने और ज़ोर पकड़ लिया था . आख़िरकार 12 मई 2025 को इन खबरों पर पूर्ण विराम लग गया जब विराट् ने अपनी सन्यास की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से दी .

फोटो:एक्स

विराट् कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते हुए अपने चाहने वालो के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा,”मुझे टेस्ट कैप को पहने  हुए 14 साल हो चुके है. ईमानदारी से कहु तो मैंने कभी इस बात की सोचा ही नहीं था की इस फ़ॉर्मेट में यात्रा यहाँ तक पहुँचेगी। इसने मेरा कड़ा इम्तिहान लिया और व् सब मुझे सिखाया जिसे मै अपने जीवन में बहुत आगे तक लेके जाऊँगा।

Exit mobile version