newzlal

newzlal Khabar

POLITICS

अंतरिक्ष से नमस्कार;शुभांशु शुक्ला ने स्पेस से भेजा मैसेज,जाने क्या कहा;

फोटो:सोशल मीडिया

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से धरती पे अपना पहला सन्देश भेजा है. उन्होंने कहा,”आप सभी को अंतरिक्ष से नमस्कार। मै यहाँ बिल्कुल एक बच्चे की तरह चीज़े सीख रहा हूँ!” यह सन्देश उन्होंने स्पेस एक्स के ड्रैगन यान से भेजा। आपको बताते चले कि Axiom Mission 4 के साथ वह अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर बढ़ रहे हैं.

फोटो:सोशल मीडिया

ग्रुप कैप्टन शुक्ला ने स्पेस एक्स लाइव स्ट्रीम के दौरान कहा,”सभी को नमस्कार,अंतरिक्ष से नमस्कार।”

शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से सीधे प्रसारण में कहा,”यह एक छोटा कदम है,लेकिन भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की दिशा में एक स्थिर और ठोस कदम है. अंतरिक्ष में चहलकदमी करना और खाना पीना,एक बच्चे की तरह सीख रहा हूँ.”

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *